Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट: ओडिशा में श्रमजीवी पत्रकार ‘फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर्स’ घोषित

Social Share

भुवनेश्वर, 2 मई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के श्रमजीवी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर्स घोषित किया है।

मुख्यमंत्री पटनायक ने रविवार को कहा, ‘इस समय पत्रकार बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वे कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ आमजन तक लगातार खबरें पहुंचा रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि इस भयावह महामारी के दौरान अन्य राज्यों में भी पत्रकार संगठनों की ओर से श्रमजीवी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर्स घोषित करने की मांगें उठ रही हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘इस फैसले से राज्य के 6,944 श्रमजीवी पत्रकारों को फायदा होगा. यहां यह कहा जा सकता है कि राज्य के 6,944 कार्यरत पत्रकारों को गोपबंधु संभादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्हें 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है।’

इसके अलावा, ड्यूटी के दौरान जिन पत्रकारों का निधन हो गया है, उनके परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version