Site icon hindi.revoi.in

श्रीराम मंदिर जमीन विवाद में बोले संजय सिंह – मैं झूठा साबित हुआ तो दर्ज कराएं 500 करोड़ की मानहानि का केस

Social Share

लखनऊ, 14 जून। श्रीराम मंदिर के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कथित तौर पर कई गुना ज्यादा दाम पर खरीदी गई जमीन के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय के आरोपों पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नाराजगी जाहिर करने के साथ जहां मानहानि का दावा करने पर विचार कर रही है वहीं अयोध्या स्थित हनुमागढ़ी के बाबा राजू दास ने कहा है कि अगर मामला झूठा पाया गया तो ‘आप’ सांसद के ऊपर झूठी अफवाह फैलाने के लिए 50 करोड़ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।

मानहानि के केस की चर्चाओं के बीच ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा, ‘अगर मैं झूठा हूं तो मेरे खिलाफ 50 करोड़ नहीं बल्कि कम से कम 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज कराया जाना चाहिए।’

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर 16.5 करोड़ के घोटाले का आरोप

संजय सिंह ने रविवार को खुद मीडिया के सामने अयोध्या स्टेशन के निकट स्थित जमीन के कागजात दिखाते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर 16.5 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। मामला गरमाया तो चंपत राय की तरफ से भी मीडिया को एक प्रेस रिलीज जारी की गई, जिसमें घोटाले के सभी आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया गया कि जमीन का एग्रीमेंट पहले ही हो गया था और सर्किल रेट के हिसाब से जमीन सस्ते में खरीदी गई।

‘आप’ सांसद ने बताया कि जमीन के कागज में विक्रेता के बयान दर्ज हैं, जिसमें उसकी तरफ से कहा गया है कि यह जमीन सभी प्रकार के वादों और प्रकारों से मुक्त है। भविष्य में हरीश पाठक, सुल्तान अंसारी, कुसुम पाठक और शशि मोहन तिवारी से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। इसके विपरीत चंपत राय की प्रेस विज्ञप्ति में चारों लोगों से पहले से एग्रीमेंट की बात कही गई है। संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि पांच मिनट में कैसे जमीन दो करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ की हो गई। यह जांच का विषय है।

Exit mobile version