Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : देश के 18 जिलों में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामलों की पुष्टि – एनसीडीसी निदेशक

Social Share

नई दिल्ली, 25 जून। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही है, लेकिन संक्रमण के नए स्वरूप यानी डेल्टा प्लस वैरिएंट के फैलाव से चिंता बढ़ने लगी है। इस क्रम में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारत के 18 जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले मिल चुके हैं। आठ राज्य ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जिनमें हमने वैरिएंट ऑफ कन्सर्न (डेल्टा वैरिएंट) के 50 फीसदी से ज्यादा केस पाए हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

सुजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक सबसे ज्यादा 20 केस महाराष्ट्र में मिले हैं जबकि तमिलनाडु में नौ मरीज सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में सात, केरल मे तीन, पंजाब-गुजरात में दो-दो तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू और कर्नाटक में एक-एक केस की पुष्टि हुई है।

इस वैरिएंट के चलते अब तक 3 मरीजों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के तीन मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें मध्य प्रदेश के दो मरीजों की मौत शामिल हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि दोनों मरीजों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। उधर महाराष्ट्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग के निधन का समाचार है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से सरकार और विशेषज्ञ अलर्ट हो गए हैं। जल्द ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भी आशंका जताई गई है। विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि कुछ हफ्तों के बाद देश में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

Exit mobile version