नई दिल्ली, 2 मई। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान यदि मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो स्वस्थ होने वाले लोगों की दर में भी वृद्धि हुई है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान जहां संक्रमण के 3,92,488 नए केस दर्ज किए गए और 3,689 लोगों की मौत हुई वहीं 3,07,865 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के कुल 1,95,57,457 केस दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल संक्रमितों में 1.10 फीसदी यानी 2,15,542 लोगों की मौत हुई है जबकि 81.77 प्रतिशत यानी 1,59,92,271 लोगों ने इस महामारी से जंग जीत ली है।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी, लेकिन बीते 24 घंटे के दौरान यह संख्या जहां चार लाख के नीचे गिरी वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या पहली बार तीन लाख के पार पहुंची। इस समय कुल 33,49,644 एक्टिव केस हैं यानी इतने संक्रमितों का देशभर के अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा कुल संक्रमितों का 17.13 फीसदी है.
इस बीच मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 18,26,219 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 15,68,16,031 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।