Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 81 दिनों के बाद नए संक्रमितों की संख्या 60 हजार से कम, एक्टिव रेट 2.44%

Social Share

नई दिल्ली, 20 जून। कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों के बीच देश में दूसरी लहर का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। इस क्रम में 81 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 60 हजार से कम 58,419 दर्ज की गई जबकि देश में इलाजरत मरीजों की दर भी अब घटकर कुल संक्रमितों की 2.44 फीसदी रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 87,619 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 1,576 लोगों की मौत भी हुई।

मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक देश में 2.99 करोड़ के लगभग कुल 2,98,81,965 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 96.27 फीसदी की दर से 2.87 करोड़ से ज्यादा कुल 2,87,66,009 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि 1.29 फीसदी के रेट से 3,86,713 मौतें भी हुई हैं। एक्टिव केस में शनिवार को 30,766 की गिरावट रही। इसके साथ ही देश में अब कुल 7,29,243 कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है।

24 घंटे के भीतर 38 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान देश में कुल 38,10,554 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। इस अभियान के 155वें दिन यानी 19 जून तक 27.66 करोड़ से ज्यादा कुल 27,66,93,572 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।

देश में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 18,11,446 लोगों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 19 जून तक देश में 39 करोड़ से ज्यादा कुल 39,10,19,083 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version