Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में कोरोना से राहत : अस्पतालों में 95% से ज्यादा कोरोना बेड खाली, अब 1,918 एक्टिव केस

Social Share

नई दिल्ली, 22 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से कम हो रही है। इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में 28 हजार को पार करने वाली नए मरीजों की दैनिक संख्या अब 100 के आसपास रह गई है।

कोरोना की कम होती रफ्तार का असर अस्पतालों में उपलब्ध बेड पर भी दिखाई दे रहा है। कहां तो बेड के लिए मारा मारी मची थी, वहीं अब 95 फीसदी से ज्यादा कोरोना बेड खाली हैं।

दिल्ली सरकार के कोरोना एप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सभी अस्पतालों को मिलाकर कुल 27,226 कोरोना बेड हैं और इनमें से 25,948 बेड खाली हैं। अभी सिर्फ 1,278 बेड पर ही मरीज हैं।

आईसीयू बेड भी बड़ी संख्या में खाली हैं। दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों को मिलाकर सिर्फ 10 फीसदी आईसीयू बेड पर मरीज हैं। दिल्ली के अस्पतालों में अभी कुल 6,626 आईसीयू बेड हैं, जिनमें 685 पर मरीज हैं और 5,941 बेड खाली हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान अप्रैल के अंतिम हफ्ते से लेकर मई के पहले हफ्ते के बीच दिल्ली में आईसीयू बेड की भारी किल्लत थी। लगभग सभी अस्पतालों में आईसीयू बेड भर चुके थे। यही हाल सामान्य बेड का भी था। बीती एक मई दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों को मिलाकर सिर्फ छह फीसदी बेड ही खाली थे।

एलएनजेपी में सोमवार को सिर्फ 4 मरीज भर्ती हुए
फिलहाल इस समय दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में दो हजार में से 1,818 बेड खाली हैं। एलएनजेपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अभी सिर्फ 182 कोरोना मरीज भर्ती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीते दिन एलएनजेपी में सिर्फ 4 मरीज भर्ती हुए, जो संख्या पहले करीब 200-250 हुआ करती थी।

हालांकि खाली बेड को देखकर कोरोना की गम्भीरता को कम नहीं आंका जाना चाहिए। डॉ. सुरेश कुमार ने भी कहा कि दिल्ली सरकार और अस्पताल प्रशासन तीसरी लहर की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अब भी बेड और ब्लॉक पर काम कर रहे हैं। एक तरफ रामलीला मैदान में 500 आईसीयू बेड तैयार हैं, वहीं तीसरी लहर में बच्चों पर खतरे की आशंका को देखते हुए एलएनजेपी में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाया जा रहा है।

कमोबेश यही स्थिति अन्य सभी अस्पतालों की है। जीटीबी अस्पताल में 1,800 में 1,603, बुराड़ी अस्पताल में 700 में 687, राजीव गांधी अस्पताल में 650 में 643 और अंबेडकर अस्पताल में 600 में 599 बेड खाली हैं।

दिल्ली में 134 नए संक्रमित, कुल 1,918 एक्टिव केस
इस बीच दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 134 नए केस दर्ज किए गए। सोमवार को यह संख्या 89 थी। फिलहाल 467 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और आठ मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब 1,918 एक्टिव केस हैं। यानी इतने मरीजों की इलाज चल रहा है।

Exit mobile version