Site icon Revoi.in

रूस में राष्ट्रीय शोक : कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले के बाद लापता लोगों की तलाश अब भी जारी

Social Share

मॉस्को, 24 मार्च। रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार की रात हुए आतंकी हमले में 130 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब भी लापता लोगों के परिवार वाले और दोस्त अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रूस में रविवार को राष्ट्रीय शोक मनाया गया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यक्रम रद कर दिए गए, झंडे आधे झुकाए गए और टेलीविजन पर मनोरंजन और विज्ञापन निलंबित कर दिए गए। घटनास्थल के पास एक अस्थायी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी।

पुष्पांजलि अर्पित करने आए एंड्रे कोंडाकोव ने कहा, ‘लोग एक संगीत कार्यक्रम में आए थे, कुछ लोग अपने परिवारों के साथ अच्छा समय बिताने आए थे। मैं यहां प्रभावित हुए सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और मृतकों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।’ स्मारक पहुंचीं मरीना कोरशुनोवा ने कहा, ‘यह एक त्रासदी है, जिसने हमारे पूरे देश को प्रभावित किया है।’

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर साझा किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त इमारत में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं और शव बरामद होने से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, कुछ परिवारों को अब भी नहीं पता चल सका है कि शुक्रवार को कॉन्सर्ट हॉल के कार्यक्रम में गए उनके रिश्तेदार जीवित हैं या नहीं।

इगोर पोगाडेव अपनी पत्नी के संगीत कार्यक्रम में जाने के बाद उनके संदेशों का जवाब नहीं देने के बाद से पत्नी के बारे में कोई जानकारी पाने के लिए उत्सुक नजर आए। उन्होंने कहा, ‘मैं हर तरफ घूमा, पत्नी को खोजा, मैंने सभी से पूछा, मैंने तस्वीरें दिखाईं। कोई कुछ नहीं बता सका।’