Site icon hindi.revoi.in

गिलानी के निधन पर पाकिस्तान में राष्ट्रीय शोक, पीएम इमरान खान ने भारत पर साधा निशाना

Social Share

इस्‍लामाबाद, 2 सितम्बर। जम्‍मू-कश्‍मीर में सदैव पाकिस्‍तानी राग अलापने वाले अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने निधन पर पाकिस्‍तान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। यहीं नहीं बल्कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना भी साधा और गिलानी को ‘पाकिस्‍तानी’ करार देते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने का एलान किया।

ज्ञातव्य है कि गिलानी का 92 वर्ष की उम्र में श्रीनगर में बुधवार को देर रात निधन हो गया था। भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर रहे गिलानी को पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा था।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने ट्वीट में कहा, ‘कश्‍मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। गिलानी जीवनभर अपने लोगों और उनके आत्‍मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ते रहे। भारत ने उन्हें कैद करके रखा और प्रताड़ित किया। हम पाकिस्‍तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्‍दों को याद करते हैं – हम पाकिस्‍तानी हैं और पाकिस्‍तान हमारा है। पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।’

बाजवा व कुरेशी भी गिलानी के निधन से दुखी

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी गिलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गिलानी कश्‍मीर के स्‍वतंत्रता आंदोलन के अगुआ थे। बाजवा ने भारत पर भी आरोप लगाए। उनके अलावा पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने भी जहरीले बयान दिए। कुरेशी ने गिलानी को कश्‍मीरी आंदोलन का पथ प्रदर्शक बताया और कहा कि वह नजरबंदी के बाद भी अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे।

Exit mobile version