Site icon hindi.revoi.in

शिंजो आबे के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक, पीएम मोदी बोले – ‘नहीं जानता था, वह उनसे आखिरी मुलाकात होगी’

Social Share

नई दिल्ली, 8 जुलाई। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत भी स्तब्ध है। इस क्रम में केंद्र सरकार ने आबे के दुखद निधन पर एक एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे की मौत पर गहरा दुख जताया है।

वह एक महान वैश्विक राजनेता, उत्कृष्ट नेता और उल्लेखनीय प्रशासक थे

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। जब मैं उनसे आखिरी बार मिला था, तब नहीं जानता था कि मेरी यह उनसे आखिरी मुलाकात होगी।

सीएम से लेकर पीएम बनने तक जारी रही दोस्ती

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में अपनी पीड़ा जताते हुए लिखा, ‘शिंजो आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना था। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही। अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने हमेशा मुझ पर गहरी छाप छोड़ी। मुझे क्या पता था उनसे आखिरी मुलाकात होगी।’

पीएम मोदी ने लिखा, ‘अपनी हाल की जापान यात्रा के दौरान, मुझे आबे से दोबारा मिलने और कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला। वह हमेशा की तरह मजाकिया और समझदार थे। मुझे क्या पता था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी। उनके परिवार और जापानी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

उन्होंने कहा, ‘आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।’

9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा

पीएम मोदी ने शिंजो आबे की मौत पर देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा।’

पश्चिमी जापान में चुनावी कार्यक्रम के दौरान मारी गोली

गौरतलब है कि 67 वर्षीय शिंजो आबे आज जापानी समयानुसार पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे पश्चिमी जापान के नारा में चुनावी सभा कर रहे थे, तभी भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही उन्हें गोली मार दी गई थी। कंधे और सीने में दो गोली लगने के बाद उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक चुकी थी। अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पत्रकार बनकर आया था शिंजो आबे का हत्‍यारा, कैमरे में छिपाकर लाया था गन

बताया जा रहा है कि शिंजो आबे का हमलावर 40 वर्षीय तेत्‍सुयू यामागामी पत्रकार बनकर उनके कार्यक्रम में आया था और उसने कैमरे मे अपनी गन छुपा रखी थी। उसने जिस बंदूक से आबे पर हमला, वह एक होममेड हथियार है। इसे डक्‍ट टेप और पाइप्‍स को मिलाकर तैयार किया गया था। हमले के समय यामागामी वहीं खड़ा रहा और उसने भागने की भी कोई कोशिश नहीं की।

पुलिस की गिरफ्त में यामागामी नारा सिटी का रहने वाला है और वह वर्ष 2005 तक जापान की नेवी का हिस्‍सा था। यामागामी ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री से असंतुष्ट था और उन्हें मारना चाहता था।

Exit mobile version