लखनऊ, 11 अक्टूबर। यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मंथन हो रहा है। लखीमपुर की हिंसा को लेकर यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली पहुंचे हैं। लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। इसे देखते हुए ये बैठक अहम है।
बता दें कि लखीमपुर कांड को लेकर भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है। यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नेतागिरी का मतलब लूटने नहीं आए हैं, ना फ़ॉर्चूनर से किसी को कुचलने आए हैं। वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा। बता दें कि लखीमपुर खीरी के बीजेपी बूथ अध्यक्ष राम गोपाल पांडे ने इस्तीफा देते हुए भाजपा नेताओं पर अपने कार्यकर्ताओं का साथ न देने का आरोप लगाया है। रामकुमार पांडे का कहना है कि तिकुनिया कांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के किसी परिवार से कोई मंत्री जाकर नहीं मिला।
वहीं लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड की अर्जी पर आज सुनवाई होगी। केस की जांच कर रही SIT आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है।