Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्बर रवैये पर सांसद वरुण गांधी ने उठाये सवाल, जानें क्या कहा?

Social Share

लखनऊ, 10 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने मासूम बेटी को गोद में लिये एक व्यक्ति पर उत्तर प्रदेश पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज के रवैये पर सवाल उठाते हुये इसे बेहद कष्टदायक बताया है।

गांधी ने शुक्रवार को कानपुर देहात क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति पर लाठी बरसाये जाने का वीडियो साझा करते हुये ट्वीट कर पुलिस के इस रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है।

सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी ट्वीटर पर सरकार को असहज करने वाले सवाल उठाते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का वीडियो अपलोड करने के साथ ही लिखा था कि रिक्तियां हैं और योग्य अभ्यर्थी भी हैं तो भर्ती क्यों नहीं। इससे पहले यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि छोटी मछलियों पर कार्रवाई करने से क्या होता है।

शिक्षण संस्थाओं के राजनीतिक रसूख रखने वाले माफिया के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। इससे पहले वह किसानों के मुद्दे पर लगातार ट्वीट करते रहे हैं। कृषि कानूनों के विरोध में चले आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को शहीद बताया था। खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को कठघरे में खड़ा करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

Exit mobile version