Site icon Revoi.in

इजराइल दौरे पर गईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पूर्व पीएम नेतन्याहू को भेंट की भगवद् गीता

Social Share

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर। मिस यूनिवर्स 2015 कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को हाल ही में इजराइल के पूर्व प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। अभिनेत्री ने गुरुवार को एक रील पोस्ट किया है जिसमें वह नेतन्याहू के साथ कुछ हल्के-फुल्के पलों को साझा करती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री पूर्व प्रधानमंत्री से हिब्रू में कुछ शब्द सीख रही थी। राजनेता ने कहा कि जब वे यह कहना चाहते हैं कि “सब कुछ ठीक है”, इसे “सबाबा” के रूप में कहा जाता है। नेतन्याहू ने तब अभिनेत्री से पूछा कि वे इसे हिंदी में कैसे उच्चारण करते हैं? जिस पर अभिनेत्री ने अपनी आकर्षक मुस्कान में जवाब दिया, “सब शानदार, सब बढ़िया।”

राजनेता भी उन्हीं शब्दों को बोलते रहे। उर्वशी राजनेता के हिंदी में पारंगत स्किल को सुनकर आश्चर्यचकित रह गईं। वीडियो के कैप्शन के लिए एक्ट्रेस ने सिर्फ नेतन्याहू का नाम लिखा है। “इजरायल के पूर्व प्रधान मंत्री।” अभिनेत्री ने नेतन्याहू को भगवद गीता की एक प्रति भी भेंट की। एक अलग पोस्ट में उनके साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए उर्वशी ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

अभिनेत्री ने भगवद् गीता को पूर्व प्रधानमंत्री को सौंपते हुए लिखा, “एक गिफ्ट तब सबसे अच्छा होता है जब वह सही समय पर और सही जगह पर सही व्यक्ति को दिल से दिया जाता है और जब हम बदले में किसी चीज की भी उम्मीद नहीं करते हैं।” नेतन्याहू को देने के लिए अभिनेत्री के फैंस खुश हैं और बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।

ब्यूटी पेजेंट में जूरी मेंबर हैं उर्वशी

उर्वशी का यह इजरायल दौरा, प्रतिष्ठ‍ित अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट, मिस यून‍िवर्स 2021 के सिलसिले में था। उन्हें इस ब्यूटी कंटेस्ट में बतौर जूरी मेंबर आमंत्र‍ित किया गया था। उर्वशी ने 2015 में भारत की ओर से मिस यून‍िवर्स कंटेस्ट का प्रतिन‍िध‍ित्व किया था। अब वे इस मंच पर दोबारा जज के रूप में वापस लौटी हैं। मिस यून‍िवर्स के 70वें एड‍िशन में भारत की ओर से हरनाज संधू ने भाग लिया है।