लखनऊ, 17 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘अन्न संकल्प’ पर पलटवार करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसा कि बंदूक दिखा कर किसानो काे डराने वाले आज किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने सोमवार को ट्वीट किया “ हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है…इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे।”
गौरतलब है कि आज सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान नेता तेजिंदर विर्क के साथ भाजपा को हराने और हटाने का अन्न संकल्प लिया था। उन्होने वादा भी किया था कि सरकार आने के 15 दिनों के भीतर गन्ना किसानो का पूरा भुगतान किया जायेगा। सिंचाई के लिये बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों को पेंशन और बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा और सभी फसलों के लिये एमएसपी की घोषणा की जायेगी।