Site icon hindi.revoi.in

यूपी : भाजपा विधायक इंद्र प्रताप की सदस्यता हुई समाप्त, विरोधी खेमे में जश्न

Social Share

अयोध्या, 9 दिसम्बर। फर्जी मार्कशीट मामले में जेल में सजा काट रहे गोसाईगंज सीट से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की विधानसभा सदस्यता रद होने की खबर जैसे ही यहां पहुंची तो उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर भड़ास निकाली। उधर, गोसाईगंज से सपा पूर्व विधायक के समर्थकों में खुशी झलक रही है।

फेसबुक, वाट्सएप व ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर खब्बू के समर्थकों ने सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई। किसी ने सरकार को ब्राह्मणों का शत्रु बताया तो कोई योगी को मीठा जहर बता रहा है। खास तौर से ब्राह्मण वर्ग इस फैसले से काफी नाराज है और आने वाले चुनाव में अपनी ताकत दिखा देने की भी बात कही है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई।
मालूम हो कि बीते 18 अक्टूबर 2021 को फर्जी मार्कशीट केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने खब्बू समेत तीन लोगों को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।

29 साल पहले साकेत महाविद्यालय में अंक पत्र व बैक पेपर में कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी व हेराफेरी करने के मामले में विधायक के साथ ही छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता फूलचंद यादव और चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा निधान तिवारी को भी कोर्ट ने दोषी माना और पांच-पांच साल की सजा और 13-13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

सजा के बाद विधायक और दो अन्य दोषियों को जेल भेज दिया गया था। पांच साल की सजा मिलते ही खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता खतरे में आ गई थी। कानून के मुताबिक दो साल से अधिक की सजा पर सजा की तारीख से ही सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है।

Exit mobile version