Site icon Revoi.in

योगी के मंत्री ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- गुंडाराज चलाने वाले दूसरों की काबिलियत क्या समझेंगे?

Social Share

लखनऊ, 14 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान को बचकानी टिप्पणी करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप और स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता है इसलिए मुख्यमंत्री युवाओं की बात को समझ ही नहीं सकते है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के इस बयान को बचकाना हरकत करार देते हुए शनिवार को कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लैपटॉप ही नहीं बल्कि सरकार भी बखूबी चलाना आता है। इतनी बचकानी और हास्यास्पद बात सिर्फ सपा अध्यक्ष ही कर सकते हैं और इसका माक़ूल जवाब भी जनता से मिलेगा जो अखिलेश को एक बार 2017 में मिल भी चुका है।

योगी सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘अखिलेश और उनकी सरकार के बारे में किसी को कोई भ्रांति नहीं है। जिसे सिर्फ गुंडाराज चलाना आता हो वह दूसरों की काबिलियत क्या समझेगा। गुंडाराज चलाने वाले के मुंह से वैसे भी कुछ और चलाने की बात अच्छी नहीं लगती है। सिंह ने कहा यह सब देखते हुए आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि दिन पर दिन सपा का ग्राफ नीचे आ रहा है।’

इससे पहले कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में 400 सीटें पाने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी बताए कि किस नेता ने अपने पिता को पार्टी के अध्यक्ष पद से जबरन हटाया? ऐसा तो औरंगजेब ने किया था। किस नेता ने अपने चाचा को पार्टी से जबरियां बेदखल किया? और खुद कुर्सी कब्जा ली। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा फ्यूज बल्बों की झालर इकट्ठा कर रही है. विधानसभा चुनाव में यह सब दगे कारतूस निकलेंगे।