Site icon hindi.revoi.in

अलवर दिव्यांग नाबालिग मामले में राजनीतिक दल नहीं करे अनर्गल बयानबाजी : गहलोत

Social Share

जयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अलवर में दिव्यांग नाबालिग मामले में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करने देना चाहिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने की बात सामने आने के बाद शुक्रवार देर रात यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा अनर्गल बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुंसधान के नतीजे तक पहुंचने के बाद ही टिप्पणी करना न्यायोचित होगा। अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसपी अलवर व बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क बना हुआ है।

डीजी पुलिस को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष अनुसंधान कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलवर एसपी की सहायता के लिए राज्य स्तर से डीआईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में अनुंसधान के लिए अलग से टीम भेजी गई है।

Exit mobile version