Site icon hindi.revoi.in

सरकार ने बूस्टर डोज लगने का मेरा सुझाव माना : राहुल गांधी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी जताई है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के उनके सुझाव को माना है और सभी नागरिकों को यह डोज लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता ने सरकार के उनके सुझाव को अमलीजामा पहुंचाने पर खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार के इस निर्णय को सही कदम बताया और कहा कि कोरोना महामारी से देश के हर नागरिक को सुरक्षा पहुंचाना बहुत जरूरी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया “केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।” उन्होंने इसके साथ कुछ दिन पहले किया अपना वाह ट्वीट भी पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने सरकार से पूछा था “देश की बड़ी आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है। भारत सरकार बूस्टर डोज कब से शुरू कर रही है।”

पीएम मोदी बोले, डरें नहीं सतर्क रहें

प्रदानमंत्री मोदी ने कल अपने संबोधन के दौरान कहा कि 60 साल से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ना पैनिक करने की जरूरत है और ना ही डरने की जरूरत है, सिर्फ सावधानी बरतनी है और सर्तक रहना है। पीएम ने देश को जानकारी दी कि सरकार अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 90 हजार बैड मौजूद हैं, 3 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं।

Exit mobile version