Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगवा ली कोरोना की वैक्सीन, दो दिनों से नहीं आए संसद

Social Share

नई दिल्ली, 30 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (केरल) से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी के बारे में खबर है कि उन्होंने काफी दिनों से लगाए जा रहे कयासों को विराम देते हुए गुरुवार को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवा ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी वजह से वह मॉनसून सत्र में भाग लेने के लिए लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी संसद नहीं आए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ले चुकी हैं टीके की दोनों डोज

गौरतलब है कि राहुल गांधी के कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी दिनों से संशय बना हुआ था और भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसको लेकर कई बार सवाल भी पूछे गए। थे। हालांकि पिछले माह 17 जून को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की ओर से जानकारी दी गई कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।

भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा ने पूछा था सवाल

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने गत 16 जून को ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार से वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने लिखा था, ‘भारतीय जनता पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ एक ही सवाल पूछ रही है आदरणीय सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, आप तीनों ही कांग्रेस हैं, आप तीनों बताएं कि आप तीनों ने कब अपना पहली डोज ली और कब अपनी सेकेंड डोज ली?’ संबित पात्रा ने यह भी पूछा था, ‘क्या गांधी परिवार वैक्सिनेटेड है या नहीं। गांधी परिवार कोवैक्सीन पर विश्वास करती है या नहीं।’

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने दिया था जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संबित पात्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक समाचार एजेंसी को बताया था, ‘कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया) की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे राहुल गांधी कोविड से उबरने के बाद डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वैक्सीन लेंगे।’

सुरजेवाला ने उस दौरान भी सरकार को घेरते हुए कहा था, ‘बेमतलब के मुद्दे गढ़ने के बजाए मोदी सरकार को हर दिन 80 लाख से लेकर एक करोड़ लोगों को टीके लगाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि 31 दिसंबर 2021 तक सभी 100 करोड़ भारतीयों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सके।’

कोरोना संक्रमित होने के कारण राहुल ने देर से लगवाया टीका
उस समय सुरजेवाला ने यह भी बताया था कि राहुल गांधी को 16 अप्रैल को टीका लगवाना था, लेकिन वह कोरोना की चपेट में आ गए और अब डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही वैक्सीन लेंगे।

Exit mobile version