Site icon hindi.revoi.in

यूपी : प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल

Social Share

नई दिल्ली 20 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे और महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें दो लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को जमीनी स्तर पर जरूरी कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन उपलब्ध करवा कर सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के नजरिये के अनुरूप किया गया है। प्रधानमंत्री 1000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वसहायता समूहों के खातों में अंतरित करेंगे जिससे इन समूहों की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को फायदा होगा।

यह अंतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया जा रहा है, जिसके अनुसार प्रति स्वसहायता समूह 1.10 लाख रुपये के हिसाब से 80 हजार समूहों को समुदाय निवेश निधि (सीआईएफ) तथा 15 हजार रुपये प्रति स्वसहायता समूह के हिसाब से 60 हजार समूहों को परिचालन निधि प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 20 हजार व्यापार सखियों (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी – बीसी सखी) के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये वजीफा भी हस्तांतरित करेंगे।

बीसी-सखियां जब घर-घर जाकर जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवायें उपलब्ध कराती हैं, तो उन्हें छह महीने के लिये 4000 रुपये वजीफा दिया जाता है, ताकि वे स्थायी रूप से काम कर सकें और उसके बाद लेन-देन से मिलने वाले कमीशन से उन्हें आय होने लगे। मोदी इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भी हस्तांतरित करेंगे।

Exit mobile version