Site icon hindi.revoi.in

चुनाव, सिर्फ जीत ही नहीं, संगठन विस्तार का भी अवसर : प्रधानमंत्री मोदी

Social Share

वाराणसी, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में मंगलवार को वाराणसी के पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि किसी राजनीतिक दल के लिये चुनाव जीतना ही एक मात्र लक्ष्य नहीं होता है बल्कि यह संगठन के विस्तार और कार्यकर्ताओं के विकास का अवसर भी होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नमोएप’ के जरिये कार्यकताओं से संवाद किया। इनमें से अधिकतर मतदान केन्द्रों के बूथ प्रभारी शामिल थे। मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम, वाराणसी में विकास परियोजनाओं और किसानों सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा महिलाओं की समस्याओं के बारे में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर की हकीकत के बारे में जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यकर्ताओं के लिये ‘ट्रेनिंग कैंप’ की तरह होते हैं, जिनमें लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने और कार्यकर्ताओं को तैयार करने का मौका मिलता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी कोष में पांच दस रुपये के ‘सूख्म दान’ (माइक्रो डोनेशन) के जरिये अधिक से अधिक धनराशि जमा करने का लक्ष्य रखा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न बूथों के बीच यह प्रतियोगिता होनी चाहिये कि सूक्ष्म दान से संगठन के लिये राशि जुटाने में कौन आगे रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि पांच-पांच, दस-दस रुपये ही एकत्र करने के अभियान का लक्ष्य, बड़ी धनराशि एकत्र करने के बजाय अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है।

मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र के एक बूथ प्रभारी से किसानों और खेती के हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीज से लेकर बाजार तक किसानों की भलाई के लिये अनेक उपाय किये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को टीकाकरण के प्रति जागरुकता पैदा करने के साथ ही उन्हें रासायनिक उर्वरकों की बजाय जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करने का प्रयास भी होना चाहिये।

Exit mobile version