Site icon hindi.revoi.in

तेल से हुई कमाई चुपचाप डकार रही है मोदी सरकार : चिदम्बरम

Social Share

नयी दिल्ली, 13 नवम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर ‘सहकारिता संघवाद’ की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पेट्रोल डीजल पर कर लगाकर जो कमाई की है उसका हिस्सा राज्यों को नहीं दिया है। चिदंबरम ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि केरल के वित्त मंत्री ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार तेल से की गई कमाई को डकार रही है और इस पैसे में राज्यों को नाम मात्र के लिए उनको भागीदार बना रही है।

उन्होंने कहा, “केरल के वित्त मंत्री ने पेट्रोल तथा डीजल पर एकत्रित करों के आंकड़ों का खुलासा किया है। यह आंकड़े बताते हैं कि 2020-21 में उत्पाद शुल्क, उपकर और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में केंद्र ने 3,72,000 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इसमें से केवल 18,000 करोड रुपए मूल उत्पाद शुल्क के रूप में एकत्र किए और उस राशि का 41 प्रतिशत राज्यों के साथ साझा किया गया था। इसमें से शेष 3,54,000 करोड़ रुपये केंद्र के पास गए।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि यह तथ्य गलत है और केरल के वित्तमंत्री का विरोध अनुचित है तो केंद्रीय वित्त मंत्री को चुप रहने की बजाय इसका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि पेट्रोल डीजल पर लगाये कर से जमा की गई 3,54,000 करोड़ रुपये की विशाल धन राशि कहां और कैसे तथा किस मद पर खर्च की गई है।

केंद्र को यह भी बताना चाहिए कि उसने इतनी बड़ी राशि अपने पास क्यों रखी। उन्होंने तंज़ कसा कि क्या यही मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सहकारी संघवाद’ का मॉडल है।चिदंबरम ने विमुद्रीकरण को लेकरभी सरकार हमला किया और कहा कि विमुद्रीकरण के समय प्रचलन में नकदी लगभग 18 लाख करोड़ थी जो आज 28.5 लाख करोड़ रुपए हो गयी है। देश मे उच्च बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है। गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोग कम नकद कमाते हैं और कम नकद खर्च करते हैं।

उन्होंने कहा, “हम वास्तव में कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बन गए हैं! शाबास! कुख्यात विमुद्रीकरण के पांच साल बाद, मोदी सरकार की लंबी चौड़ी घोषणाओं की स्थिति क्या है।” कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कहा था कि देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनना चाहिए! कुछ ही दिनों में उन्होंने महसूस किया कि यह एक बेतुका लक्ष्य था इसलिए लक्ष्य को कम-नकद अर्थव्यवस्था में संशोधित कर दिया।

Exit mobile version