लखनऊ, 16 अगस्त। केरल सहित देश के कुछ हिस्सों के विपरीत उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी का दायरा लगभग सिकुड़ चुका है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 75 जिलों वाले बड़े राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 425 के आसपास रह गई है। यही वजह है कि सरकारी निर्देशानुसार सोमवार से राज्य में नौ से 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए। इसी क्रम में 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोले जाएंगे जबकि एक सितम्बर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोले जाने की भी तैयारी की जा रही है।
50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ ही कहा कि एक सितम्बर से प्राइमरी स्कूल स्कूल भी खोले जाएं। उन्होंने बैठक में कहा कि राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है।
सभी स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में चलाने के निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि सभी जगह कक्षाएं दो पालियों में चलाई जाएं। इस दौरान कोरोना नियमों का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के उपरांत 23 अगस्त से छठीं से आठवीं तक तथा एक सितम्बर से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ करने पर विचार किया जाए।
राज्य के 17 जिले कोरोना मुक्त, एक भी एक्टिव केस नहीं
सीएम योगी ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 17 जिलों – अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संत कबीरनगर और शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
24 घंटे के भीतर 62 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 1,89,744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 419 रह गई है।
‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण की शुरुआत 21 अगस्त से
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान और स्वावलम्बन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण की शुरुआत 21 अगस्त से होने जा रही है। राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह की तर्ज पर सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम होने चाहिए। स्वाधीनता के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष के दृष्टिगत इस विशेष अवसर पर कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि रक्षाबंधन के पूर्व दिवस पर हो रहे इस कार्यक्रम में सहभागी सभी माताओं-बहनों को एक राखी-एक मास्क का सुरक्षा कवच उपहार के रूप में दिया जाए।