लखनऊ, 5 जुलाई। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख चुनाव की बिसात बिछ गई है। इस क्रम में निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इसके तहत तीन दिनों के अंदर चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए पांच जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।
तीन दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी चुनाव प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आठ जुलाई को पूर्वाह्न 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। उसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन यानी नौ जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
अधिसूचना के अनुसार 10 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के तत्काल बाद मतों की गणना शुरू कराई जाएगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी आरओ की भूमिका में होंगे। संबंधित जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों से पांच जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी करने के लिए कहा गया है।