Site icon Revoi.in

रेल यात्रियों को राहत : उत्तर रेलवे और छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी

Social Share

नई दिल्ली, 8 जुलाई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ विभिन्न रूटों पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस क्रम में उत्तर रेलवे ने और छह जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है।

श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल

उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या 06317 कन्याकुमारी – श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल नौ जुलाई से अगले आदेश तक संचालित की जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06318 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से संचालित की जाएगी।

मदुरै – चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 02687 मदुरै – चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल 11 जाई से अगले आदेश तक संचालित की जाएगी जबकि गाड़ी संख्या 02688 चंडीगढ़ – मदुरै साप्ताहिक स्पेशल वापसी में 16 जुलाई से चलेगी।

काठगोदाम – कानपुर गरीब रथ स्पेशल

गाड़ी संख्या 04668 काठगोदाम – कानपुर गरीब रथ स्पेशल 12 जुलाई से संचालित होगी जबकि गाड़ी संख्या 04667 कानपुर – काठगोदाम गरीब रथ स्पेशल का परिचालन 13 जुलाई से शुरू होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04141 प्रयागराज – उधमपुर समर स्पेशल 12 जुलाई से संचालित की जाएगी और वापसी में गाड़ी संख्या 04142 ऊधमपुर – प्रयागराज समर स्पेशल 13 जुलाई से चलेगी।

एर्नाकुलम – हजरत निजामुद्दीन स्पेशल

गाड़ी संख्या 06171 एर्नाकुलम – हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 17 जुलाई से चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 06172 हजरत निजामुद्दीन – एर्नाकुलम स्पेशल 20 जुलाई से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09207 भावनगर – ऊधमपुर स्पेशल 18 जुलाई से संचालित की जाएगी जबकि गाड़ी संख्या 09208 ऊधमपुर – भावनगर स्पेशल 19 जुलाई से चलेगी।