Site icon hindi.revoi.in

यूपी पुलिस का दावा – लखनऊ में गिरफ्तार दोनों आतंकी पेशावर से हो रहे थे संचालित, कई शहरों में धमाके का था प्लान

Social Share

लखनऊ, 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार की दोपहर राजधानी लखनऊ के काकोरी थानन्तर्गत दुबग्गा इलाके से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के घर से प्रेशर कुकर बम और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं।

15 अगस्त से पहले कई शहरों में ब्लास्ट करने की योजना थी

प्रशांत कुमार ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल किए जा रहे थे। इनका 15 अगस्त से पहले बम धमाके करने का प्लान था। वे कई शहरों में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। धमाके की योजना बनाने में रिंग रोड निवासी सिराज अहमद का बेटा मिन्हाज अहमद और अमीनुद्दीन का बेटा मसीरुद्दीन मुख्य भूमिका निभा रहे थे।

गिरोह में लखनऊ और कानपुर के अन्य लोग भी शामिल

उन्होंने बताया कि इस आतंकवादी गिरोह में लखनऊ, कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं। इनके द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ में कभी भी आतंकवादी घटना की जा सकती थी। जानकारी मिलने के बाद गंभीरता को देखते हुए आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशांत कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में विस्फोटक पदार्थ व एक पिस्टल बरामद हुई है, जिसके बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है। बरामद आईईडी को बम डिस्पोजल की टीम की मदद से निष्क्रिय कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया की एटीएस की दूसरी टीम ने अमीनुद्दीन के घर पर दबिश दी तो उसके घर से भी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। यूपी एटीएस दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य टीमों द्वारा इन संदिग्ध आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

गौरतलब है कि यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि काकोरी स्थित एक घर में कुछ आतंकवादी रह रहे हैं, जिसके बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी हो सकी।

लखनऊ के आसपास कई जिलों में अलर्ट जारी

संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ-साथ हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस ने जिस घर में छापा मारा था, उसमें सात लोग रह रहे थे। हालांकि पांच लोगों के वहां से भागने की जानकारी है। इसी वजह से एटीएस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया है।

गिरफ्तारी से पहले शाहिद ने जलाए कई कागजात
बताया जाता है कि गिरफ्तारी से पहले शाहिद खां गुड्डू ने कई कागजातों व अन्य सामान को भी जला दिया। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। काकोरी के जिस घर पर यूपी एटीएस ने ऑपरेशन चलाया, उसके पड़ोस वाले घर में रहने वालों के अनुसार शाहिद की मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गया था।

टेलीग्राम से पाकिस्तानी हैंडलर से करता था बात?
सूत्रों के अनुसार, शाहिद पांच वर्षों तक सऊदी अरब रहा है। वह टेलीग्राम के जरिए अलकायदा और पाकिस्तानी हैंडलर अल-उल से बात करता था।

Exit mobile version