Site icon Revoi.in

कोरोना से बचाव : राज्यों के पास वैक्सीन की 3.06 करोड़ डोज, अगले 3 दिनों में मिलेंगे और 24.53 लाख टीके

Coronavirus Vaccine bottle Corona Virus COVID-19 Covid vaccines panoramic bottles

Social Share

नई दिल्ली, 20 जून। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 3.06 करोड़ से ज्या दा कोरोनारोधी वैक्सीपन की डोज उपलब्ध हैं। उन्हें अगले तीन दिनों में और 24.53 लाख टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार ने अब तक 29,10,54,050 से अधिक निःशुल्क डोज उपलब्ध कराए हैं। इनमें बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 26,04,19,412 टीकों की खपत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी 3,06,34,638 टीके उपलब्ध हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों 24,53,080 और टीके भेजने की तैयारी है। अगले तीन दिनों में उन्हें ये टीके मिल जाएंगे।

केंद्र 21 जून से राज्यों को निःशुल्क टीके उपलब्ध कराएगा

गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तौर पर भारत सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21 जून से निःशुल्क टीके उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके साथ ही केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीधे टीके खरीदने की सुविधा भी दे रहा है। मंत्रालय ने कहा कि जांच, निगरानी और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ ही टीकाकरण इस महामारी के प्रबंधन और इसे रोकने के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का अहम स्तंभ है।

बीते शनिवार को एम्स् के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि देश में कोरोना की तीसरी लहर 6-8 हफ्तों में ही आ सकती है। लिहाजा, कोविड अनुकूल व्यीवहार अपनाने के साथ वैक्सि नेशन की रफ्तार बढ़ानी होगी।

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चोंी के प्रभावित होने की आशंका सबसे ज्या दा है। कारण है कि इनके लिए अब तक कोई टीका उपलब्ध् नहीं है। देश में बच्चोंन के लिए स्वास्थ सुविधा की स्थिति भी बहुत अच्छीै नहीं है।