Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार का खिलाड़ियों को तोहफा, सभी विभागों में आरक्षित होगा खेल कोटा

Social Share

लखनऊ, 23 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत के बीच प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य के सभी सरकारी विभागों में अब खिलाड़ियों के लिए पद आरक्षित होंगे। इन पदों पर योग्यतानुसार खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। उन्होंने इस संबंध में नवीन नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं और उनके इस फैसले से खिलाड़ी वर्ग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

खेल व युवाओं के प्रति उपेक्षात्मक रहा पिछली सरकारों की रवैया

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में खेल कोटे के तहत विभिन्न विभागों में पद निर्धारित हैं, लेकिन पिछली सरकारों की खेल और युवाओं के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के कारण इन पदों पर योग्य खिलाड़ियों की नियुक्ति नहीं की गई। इससे प्रदेश के खिलाड़ी/एथलीटों में निराशा है। अब खेल को लेकर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल बना है। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा रही है तो गांव-गांव ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी विभागों में खेल कोटे के तहत नियुक्तियां की जाएं।

उत्तर प्रदेश पुलिस दुनिया का सबसे बड़ा बल

पुलिस विभाग का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस दुनिया की विशालतम सिविल पुलिस बलों में से एक है। इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की सेवाएं लिया जाना उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में खेल-कोटा सृजित कर योग्य खिलाड़ियों/एथलीटों को यथोचित पदों पर नियुक्ति होनी चाहिए। इसी प्रकार, प्रदेश के अन्य सभी विभागों में खेल-कोटा के तहत रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्तियां की जाएं।

भारतीय ओलंपिक टीम में शामिल राज्य के सभी 10 खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी ने ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे यूपी निवासी सभी 10 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। बीते दिनों उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों से बातचीत भी की थी। प्रियंका गोस्वामी (एथेलेटिक्स), अन्नू रानी (एथेलेटिक्स), सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), वंदना कटारिया (हॉकी), सौरभ चौधरी (शूटिंग), मेराज अहमद खान (शूटिंग), अरविंद सिंह (रोइंग), सतीश कुमार (बॉक्सिंग) ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी) और शिवपाल सिंह (एथलेटिक्स) से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए उनसे सुझाव भी मांगे थे।

Exit mobile version