Site icon hindi.revoi.in

स्मार्ट सिटी रैंकिंग : उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चार अवार्ड

Social Share

नई दिल्ली, 26 जून। उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्मार्ट मिशन के तहत स्मार्ट सिटी को विकसित करने की राज्य पुरस्कार श्रेणी में मध्य प्रदेश व तमिलनाडु सरीखे राज्यों को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जबकि जबकि इंदौर और सूरत संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटीज पुरस्कार 2020 के विजेता बने हैं।

केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज मिशन, अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) और प्रधानमंत्री आवास योजना की छठी वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को इन पुरस्कारों की घोषणा की। दिलचस्प यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कुल चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन और यूपी सरकार की प्रतिबद्धता का सुफल है कि शहरी और आवास विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ‘इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट- 2020’ के ‘स्टेट अवार्ड’ श्रेणी में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”

योगी ने एक अन्य ट्वीट मे कहा, “उत्तर प्रदेश के आगरा, वाराणसी और सहारनपुर जनपद को ‘स्मार्ट सिटी कांटेस्ट- 2020’ की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार ‘ईज ऑफ लिविंग’ के प्रति प्रदेश सरकार की संकल्पबद्धता को प्रकट करता है। इस योजना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन।”

100 स्मार्ट सिटीज में आगरा अव्वल, वाराणसी तृतीय

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश की चयनित 100 स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। ये पुरस्कार सामाजिक पहलू, शासन, संस्कृति, शहरी पर्यावरण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था, वातावरण, पानी एवं शहरी परिवहन जैसे विषयों के आधार पर दिए गए हैं। वर्ष 2019 में स्मार्ट सिटीज में सूरत एकमात्र विजेता था।

राज्यों को पहली बार दिया गया पुरस्कार

ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यों को भी स्मार्ट सिटी के संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिया गया है। मंत्रालय ने कोविड नवोन्मेष श्रेणी के तहत कल्याण, डोंबिवली और वाराणसी को संयुक्त विजेता घोषित किया है।

केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर
चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेशों में अव्वल रहा जबकि इंदौर ने ‘नवोन्मेष विचार पुरस्कार’ जीता। मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद ने ‘स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड’ प्राप्त किया है, वाराणसी क्रमश: दूसरे और रांची तीसरे स्थान पर रहे। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ‘चार स्टार रेटिंग’ शहर – सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापट्टनम, पिंपडी चिंचवाड़ और वड़ोदरा रहे।

Exit mobile version