Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : योगी के मंत्री ने कांग्रेस व बसपा पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप

Social Share

लखनऊ, 28 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में कबीना मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। योगी के मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मस्जिदों में चुनावी रणनीति बना रही है और अपने मेनिफेस्‍टो बांट रही है जिससे इसका चरित्र और चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है।

उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को सम्‍प्रदायिक रंग देने के लिए कांग्रेस तुष्‍टीकरण की नीति पर ओछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस का ये कृत्‍य उसके असल चेहरे को उजागर करता है। उन्‍होंने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्‍टो मस्जिदों में बांटकर कांग्रेस क्‍या संदेश देना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय संस्‍कृति के अनुसार हर काम की शुरूआत श्रीगणेश से होती है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से भारतीय संस्‍कृति और संस्‍कारों के खिलाफ ही रही है।

बसपा पर भी कसा तंज

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि कौड़ियों के दाम पर चीनी मिलें बेच कर किसानों को आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती को आज गन्‍ना किसानों की याद आ रही है।

उन्होंने ने कहा कि बसपा सरकार में भूख, गरीब से दर-दर भटकने वाला किसान योगी सरकार में खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार ने गन्‍ना किसानों को 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपए का रिकार्ड भुगतान किया है, जो 50 सालों में नहीं हुआ। सरकार ने गन्‍ने का समर्थन मूल्‍य 25 रूपए प्रति कुंतल बढ़ाकर किसानों के मन की मुराद पूरी कर दी है।

Exit mobile version