Site icon Revoi.in

भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहकों से अपील – पैन व आधार लिंक करा लें अन्यथा बंद हो सकता है खाता

Social Share

नई दिल्ली, 3 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने करोड़ों ग्राहकों से अपील की है कि वे यथाशीघ्र अपने पैन (PAN) को आधार से लिंक करा लें और यदि 30 सितम्बर तक वे ऐसा करने में विफल रहे तो उनका बैंक खाता बंद किया जा सकता है।

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने एक ट्वीट के जरिए अपने खाताधारकों से यह अपील की है। ट्वीट में कहा गया है कि पैन-लिंक करना जरूरी है। यदि पैन और आधार को लिंक नहीं किया जाता है तो PAN इनएक्टिव हो जाएंगे और ग्राहकों को ट्रांजेक्शन में दिक्कत आएगी। हालांकि एसबीआई यह पहले भी कह चुका है कि पैन-आधार लिंक नहीं हुए तो चालू सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

घर बैठे पैन को आधार से इस तरह किया जा सकता है लिंक
1. सबसे पहले इनकम टैक्स का ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometax.gov.in खोलें।
2. होमपेज पर क्विक लिंक सेक्शन में ‘लिंक आधार’ दिखेगा।
3. ‘लिंक आधार’ सेक्शन में ‘अपने आधार-पैन का लिंक स्टेटस जानें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
4. यह आपको एक नए विंडो पर ले जाएगा। इस बॉक्स में अपने पैन और आधार कार्ड का डिटेल दर्ज करें।
5. डिटेल दर्ज करने के बाद ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक करें।
6. इसके साथ ही वेबसाइट पर आपको पैन और आधार का स्टेटस दिखाई देगा। आप इन दोनों को लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com या https://www.egov-nsdl.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

कोई भी खाताधारक किसी दिक्कत या पूछताछ के लिए contact@aadhaar-pan-link.com पर संपर्क कर सकता है।

एसएमएस के जरिए भी लिंक किया जा सकता है आधार-पैन
कोई खाताधारक एसएमएस के जरिए भी पैन-आधार लिंक कर सकता है। यदि कोई मैसेज की मदद से पैन-आधार लिंक कराना चाहता है तो सबसे पहले SMS चैट बॉक्स में UIDPAN टाइप करना होगा। उसके बाद फिर 12 अंकों का आधार नंबर SPACE 10 अंकों का PAN नंबर लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज करना होगा।