Site icon hindi.revoi.in

रिलायंस एजीएम : देश को 2जी से मुक्त कर 5जी युक्त बनाने की तैयारी, ग्रीन एनर्जी में 75 हजार करोड़ का निवेश

Social Share

नई दिल्ली, 24 जून। देश की सबसे बड़ी कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत को 2जी से मुक्त कर 5जी सेवा प्रदान करने की घोषणा करने के साथ ही हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इसके अलावा सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी तेल कम्पनी सऊदी अरामको के साथ साझेदारी की दिशा में कम्पनी आगे बढ़ रही है।

मुकेश व नीता अंबानी की ओर से की गईं पांच अहम घोषणाएं

रिलायंस इंडस्ट्रीज की उसके शेयरधारकों के साथ गुरुवार को आहूत 44वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की ओर से पांच अहम घोषणाएं की गईं। कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और दूसरे ऑडियो-विजुअल तरीके से यह बैठक आयोजित की गई।

कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘5जी इको सिस्टम और 5जी उपकरणों की एक सीरीज विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। रिलायंस जियो न सिर्फ भारत को 2जी मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5जी युक्त भी कर रहा है।’

वस्तुतः रिलांयस जियो दूसरी कम्पनियों के साथ मिल कर 5जी डिवाइस बना रहा है। इसमे हेल्थकेयर और रिटेल भी शामिल होंगे। दुनिया की दूसरी कम्पनियों को भी जियो ने 5जी उपकरण निर्याय करने का भी एलान किया है। जियो 5जी सॉल्यूशन की टॉप स्पीड 1जीबीपीएस तक गई है। ज्ञातव्य है कि रिलायंस रीटेल से भारत में हर आठ में से एक शॉपर्स शॉपिंग करते हैं।

हरित ऊर्जा में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा
मुकेश अंबानी ने हरित ऊर्जा यानी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कदम रखने की घोषणा की है। उन्होंने सौर फोटोवोल्टिक सेल, हरित हाइड्रोजन, बिजली स्टोरज बैटरी और फ्यूल सेल के विनिर्माण को लेकर अगले तीन वर्षों में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस एक लाख मेगावाट सौर बिजली उत्पादन क्षमता लगाएगी। इन चारों विनिर्माण संयंत्रों में कुल 60 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। इसके अलावा, मूल्य सीरीज, भागीदारी और खोज व उत्पादन और परिष्करण एवं मार्केटिग समेत भविष्य की प्रौद्योगिकियों में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

गणेश चतुर्थी से बाजार में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’

मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि गूगल और रिलायंस जियो ने मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन विकसित किया है। ‘जियोफोन नेक्स्ट’ नाम का यह स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है। यह बेहद किफायती होगा और 10 सितम्बर यानी गणेश चतुर्थी से बाजार में उपलब्ध होगा।
नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप से लैस होगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है और इसमें बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।

प्रत्येक 10 में एक मरीज को रिलायंस में बनी ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि देश की 11 फीसदी मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन रिलायंस इंडस्ट्रीज बना रही है। यह किसी कम्पनी द्वारा किसी एक जगह बनाई जा रही सबसे ज्यादा ऑक्सीजन है। उन्होंने कहा, ‘हमारी जामनगर रिफाइनरी में वर्ल्ड क्लास मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन बनाई गई। देश के हर 10 कोविड मरीज में से एक को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी प्राणवायु उपलब्ध हो रही है।’

रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल होंगे सऊदी अरामको के चेयरमैन
इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओ2सी बिजनेस के लिए सऊदी अरामको को रणनीतिक साझेदार बनाया है। सऊदी अरामको के चेयरमैन और वहां के प्रमुख संपत्ति कोष पीआईएफ के प्रमुख यासिर ओथमान अल-रुमायन रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल होंगे। उनकी नियुक्ति दोनों पक्षों के बीच 15 अरब डॉलर के सौदे के पूरा होने से पहले हुई है। दो वर्ष पहले मुकेश अंबानी ने कम्पनी की तेल-रसायन (ओ2सी) इकाई में सऊदी अरामको को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना की जानकारी दी थी।

हार्वर्ड विश्विद्यालय से पढ़े 51 वर्षीय अल-रुमायन 92 वर्षीय योगेंद्र पी. त्रिवेदी की जगह लेंगे। अंबानी ने ओ2सी कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के बारे में कहा कि सौदा इस साल पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version