नई दिल्ली, 21 जुलाई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन कुप्रबंधन के चलते मौतें हुईं। वह केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में दिए गए उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं, जिसमें कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई।
प्रियंका ने बुधवार को आरोप लगाया कि ये मौतें इसलिए हुईं कि महामारी वाले वर्ष में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात बढ़ा दिया और ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।
महामारी के वक्त 700 फीसदी तक बढ़ा दिया ऑक्सीजन निर्यात
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मौतें इसलिए हुईं कि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। मौतें इसलिए हुईं कि सरकार ने ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।’
प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकार सम्पन्न समूह और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज किया गया। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार पर संसद को गुमराह करने का आरोप
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार पर ‘गलत सूचना’ देकर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाने की बात कही है।
प्रवीण पवार ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा था कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी की वजह से किसी की जान नहीं गई। उन्होंने बताया था, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड से मौत की सूचना देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश नियमित रूप से केंद्र सरकार को कोविड के मामले और इसकी वजह से हुई मौत की संख्या के बारे में सूचना देते हैं। बहरहाल, किसी भी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश ने ऑक्सीजन के अभाव में किसी की जाने जाने की खबर नहीं दी है।’