नई दिल्ली, 16 जुलाई। केंद्र सरकार ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र की तैयारी के क्रम में 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रविवार को ही सर्वदलीय बैठक के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भी बैठक होगी। इन दोनों ही बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे आहूत की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय तक उपस्थित रहेंगे। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से एनडीए की बैठक होगी। पीएम मोदी इस बैठक में भी रहेंगे।
कांग्रेस कर चुकी है पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप (पीएसजी) की बैठक बुलाई थी। करीब एक घंटे तक चली बैठक की अगुआई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।
किसान आंदोलन व कोविड मिसमैनेजमेंट सहित पांच मुद्दे संसद में उठाएगी कांग्रेस
समझा जाता है कि कांग्रेस ने मॉनसून सत्र के लिए पांच सूत्री एजेंडा तय कर रखा है। इस एजेंडे के तहत पार्टी किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, कोविड मिसमैनेजमेंट और बॉर्डर के मुद्दे को संसद में उठाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे अन्य विपक्षी दलों के साथ समन्वय करेंगे.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों सदनों के अंदर विपक्षी दलों के सभी सांसद एक साथ इस मुद्दे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। इसके लिए कांग्रेस के सभी सांसदों को अन्य दलों के साथ समन्वय करने को कहा गया है।
मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रस्तावित
मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद का दौरा किया और सत्र की तैयारियों का जायजा लिया था। स्पीकर ने बताया कि मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें (कामकाज के दिन) होंगी।
संसद में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी आरटी-पीसीआर की सुविधा
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए भी उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं। संसद में आरटी-पीसीआर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। स्पीकर ने बताया कि 18 जुलाई को सदन के फ्लोर लीडर की बैठक होगी। उसके बाद सदन की कार्यवाही चलाने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी।