Site icon hindi.revoi.in

शहीद भगत सिंह के आदर्शों को याद कर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उनके महान आदर्शों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वीर भगत सिंह हर भारतीय के दिल में बसते हैं। उनके साहसी बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति की चिंगारी जलाई है। मैं उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान आदर्शों को याद करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 पंजाब के लायलपुर जिला के बंगा गांव (अब पाकिस्तान) में हुआ था। शहीद भगत सिंह को असेंबली में बम फेंकने के आरोप में शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव सहित 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गयी थी।

Exit mobile version