Site icon hindi.revoi.in

मॉनसून सत्र का दूसरा दिन : पेगासस मुद्दा गरम, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Social Share

नई दिल्ली, 20 जुलाई। इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से फोन टैपिंग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष ज्यादा ही हमलावर हो चुका है। इसका नमूना संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी दिखा, जब दोनों सदनों की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। इस क्रम में लोकसभा की कार्यवाही जहां अपराह्न दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी वहीं राज्यसभा की कार्यवाही पहले मध्याह्न 12 बजे और फिर अपराह्न एक बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

संसद की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू के समझाने के बावजूद विपक्ष ने एक नहीं मानी, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी बोले – कांग्रेस का आचरण गैर जिम्मेदाराना

विपक्ष के हंगामे को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंनें कहा कि लोगों का मुद्दा उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और पीएम उनका अधिकार है। हम दो साल से महामारी झेल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस बहुत गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।’

पेगासस मुद्दे से सरकार का कोई संबंध नहीं

जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। फिर भी, यदि वे (विपक्ष) उचित प्रक्रिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं, तो उन्हें इसे उठाने दें। आईटी मंत्री पहले ही इस मुद्दे पर एक बयान जारी कर चुके हैं।

अकाली दल का संसद के बाहर प्रदर्शन

उधर अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘आज कांग्रेस ने लोकसभा में कृषि मुद्दों के अलावा सभी मुद्दों को उठाया। इसे किसानों की कोई परवाह नहीं है। कृषि कानून पेश किए जाने पर ‘आप’ और कांग्रेस दोनों ने बहिर्गमन किया था। वे दोहरे चेहरे वाले हैं। केवल अकाली दल ही इसे बढ़ा रहा है। हम आज भी सदन के स्थगन के लिए फाइल करेंगे।’

हम पेगासस मुद्दे को उठाएंगे : खड़गे

इसके पूर्व राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम इस (पेगासस) मुद्दे को उठाएंगे। कोई भी देश के विकास में बाधा नहीं डाल रहा है। ये तो वे लोग (भाजपा) हैं, जिन्होंने इसे बाधित किया है। उन्होंने उपकर लगाकर, ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी और परियोजनाओं पर पैसा बर्बाद करके लाखों और करोड़ों रुपये कमाये हैं।’

खड़गे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया कि सरकार बताए कि विपक्षी नेताओं के फोन क्यों ट्रैक किए गए। उन्होंने कहा, ‘आज हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।’

केसी वेणुगोपाल की राज्यसभा में नोटिस

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसी क्रम में पूर्वाह्न राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यवाही निलंबित करने और सरकार द्वारा पेगासस स्पाईवेयर के कथित उपयोग पर चर्चा करने के लिए नोटिस दी है।

पीएम मोदी बोले – कोरोना पर चर्चा से भाग रहा विपक्ष

दूसरी तरफ संसद में भी पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा सांसदीय दल की बैठक हुई। पीएम मोदी ने बैठक में अपने सांसदों से कहा कि वे सच्चाई से कांग्रेस के झूठ को परास्त करें। आमजन को सरकार के कार्यों से अवगत कराया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष कोरोना पर चर्चा से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि देश में टीकाकरण पर जोर होना चाहिए।

Exit mobile version