नई दिल्ली, 20 जून। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए घोषणा की है कि ऑनलाइन टिकट रद कराने पर अब रिफंड के लिए दो-तीन दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि खाते में तुरंत पैसे आ जाएंगे।
गौरतलब है कि जो यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट आरक्षित करते थे और अन्यान्य कारणों से उसे रद करते थे, उन्हें रिफंड पाने के लिए दो-तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। फिलहाल अब इससे राहत मिल गई है। आईआरसीटीसी के पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी-आईपे के माध्यम से यदि कोई टिकट बुक करता है तो टिकट रद करने के तुरंत बाद उसका रिफंड मिल जाएगा।
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के एक हिस्से के रूप में आईआरसीटीसी-आईपे को 2019 में लॉन्च किया गया था। आईआरसीटीसी ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है। आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत यात्रियों को टिकट रद करने के अलावा तत्काल और नियमित टिकट आसानी से बुक करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आईआरसीटीसी का यूजर इंटरफेस भी अपग्रेड
अधिकारी ने यह भी कहा कि रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने आईआरसीटीसी-आईपे फीचर के साथ अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है, जिससे टिकट बुक करने में कम समय लग रहा है। पेमेंट गेटवे आई-पे में ऑटो पे का फीचर भी जोड़ा गया है। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में काफी कम समय लग रहा है जबकि स्वत: टिकट रद होने पर तुरंत रिफंड भी मिलता है।