Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच करने पहुंची एनएचआरसी टीम पर हमला

Social Share

कोलकाता, 29 जून। पश्चिम बंगाल में बीते विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए मंगलवार को जाधवपुर पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और एएनएचआरसी के एक सदस्य आतिफ रशीद के साथ बदसलूकी की। हालांकि जांच टीम का कहना है कि चुनावी हिंसा के दौरान जाधवपुर में 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए।

जाधवपुर में 40 से ज्यादा घर उजड़ गए
गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद एनएचआरसी की टीम बंगाल के दौरे पर आई है। एनएचआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान पता चला है कि यहां 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। हम पर गुंडों का हमला हो रहा है।’

उधर एनएचआरसी के सदस्य आतिफ रशीद के साथ भी बदसलूकी की गई। आतिफ ने पूरी घटना को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इनमें कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के टूटे घरों को दिखाया गया है।

आतिफ रशीद ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ‘देखिए, कैसे वेस्ट बंगाल के जाधवपुर में दंगाई सीआईएसएफ के जवानों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए सीआईएसएफ के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी का क्या हाल कर रखा होगा, जिसका कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मर्जी से वोट किया।’

दो माह पहले ही पलायन कर चुके हैं तबाह हुए घरों के बाशिंदे

आतिफ रशीद ने जाधवपुर में दलित समाज के जले व टूटे हुए घरों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, ‘इन घरों के लोग यहां से दो माह पहले ही पलायन कर चुके हैं। उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपनी मर्जी से वोट दिया था। हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया। ये लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैं तो गरीब व दलितों का क्या हाल किया होगा।’

एनएचआरसी के अधिकारी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने साल्ट लेक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्टाफ ऑफिसर मेस में सोमवार तक पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें ली। समिति और आयोग के कई दल राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा कर आरोपों की जांच कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 18 जून को निर्देश दिया था कि समिति आगे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी सुझाव देगी, ताकि कथित पीड़ित अपने घरों में शांतिपूर्वक रह सकें तथा अपना रोजगार या कारोबार कर सकें।

Exit mobile version