Site icon hindi.revoi.in

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले – हम जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रकिया के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

Social Share

नई दिल्ली, 24 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा है कि केंद्र सरकार राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गुरुवार को दोपहर बाद अपने आवास पर गुपकार गठबंधन के सभी दलों सहित जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने अपने विचार साझा किए और सभी नेताओं की बातें भी सुनीं।

परिसीमन के बाद राज्य में शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में चर्चा हुई कि परिसीमन के बाद राज्य में चुनाव कराए जाएं, जिसपर अधिकतर नेताओं ने सहमति जताई। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में डीलिमिटेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा, ‘जम्मूप-कश्मी र में एक भी मौत तकलीफ देह है और यह हम सबकी जिम्मेरदारी है कि युवाओं की रक्षा करें।’

बैठक में सबको बोलने की छूट थी : गुलाम नबी आजाद
बैठक से निकलने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि बैठक में सभी नेताओं को किसी भी विषय पर, कितना भी बोलने की छूट थी। उन्होंने कहा, ‘पहले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने अपनी बात रखी। सरकार ने कोविड को चुनावों में देरी की वजह बताया।’

कांग्रेस की ओर से पांच बड़ी मांगे रखी गईं
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘बैठक में हमने कांग्रेस की तरफ से सरकार के सामने पांच बड़ी मांगें रखी। हमने बताया कि कश्मीकर में जो कुछ भी जिस तरीके से हुआ, वह नहीं होना चाहिए। हमने बताया कि सदन के अंदर गृह मंत्री ने ही आश्वा।सन दिया था कि हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। हमने कहा कि समय तो आ गया है। शांति भी है, सीजफायर भी है। इससे अनुकूल समय नहीं हो सकता।’

आजाद ने कहा, ‘पीएम ने हम सभी से परिसीमन की प्रक्रिया में भाग लेने को कहा। हमें आश्वामसन दिया गया है कि यह चुनावों का रोडमैप है। पीएम ने यह भी कहा कि हम राज्यै का दर्जा बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने किया पाकिस्तान का जिक्र
राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कवींद्र गुप्त ने कहा, ‘परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव की बात हुई है। परीसिमन का काम पूरा होने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे। गृहमंत्री जी ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया के तहत पूर्ण राज्य का स्टेटस भी बहाल किया जाएगा।

कवींद्र ने कहा कि पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती ने बैठक के दौरान पाकिस्ताकन का नाम लिया। भाजपा नेता के अनुसार मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्ताान के साथ व्यापारी जारी रहना चाहिए।

अनुच्छेद 370 की कोई मांग नहीं रखी : मुजफ्फर हुसैन बेग
पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा, ‘बैठक बहुत शानदार हुई। मैंने कहा कि 370 का मामला सु्प्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के मामले पर फैसला करेगा। मैंने अनुच्छेद 370 की कोई मांग नहीं रखी।’

बातचीत बड़े अच्छेछ माहौल में हुई : अल्ताफ बुखारी
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के नेता अल्ता फ बुखारी ने कहा, ‘बातचीत बड़े अच्छेी माहौल में हुई। प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं के मुद्दे सुने। पीएम ने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।’

बैठक में डॉ. फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, रविंद्र रैना, कवींद्र गुप्त, निर्मल सिंह, सज्जाद लोन, भीम सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल रहे।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा केंद्र सरकार के अन्य कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version