Site icon hindi.revoi.in

ममता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पश्चिम बंगाल को और वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग रखी

Social Share

नई दिल्ली, 27 जुलाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से राज्य में कोरोना के हालात से लेकर टीकाकरण अभियान पर चर्चा की और पीएम मोदी के सामने राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी का मामला उठाया। इसके साथ ही ममता ने राज्य का नाम बदलने को लेकर भी पीएम से चर्चा की।

जनसंख्या के हिसाब से बंगाल को कम वैक्सीन मिली

लगभग 40 मिनट तक चली बैठक के बाद ममता ने कहा कि पीएम के साथ बैठक को लेकर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि जनसंख्या के हिसाब से हमें कम वैक्सीन मिली। हमें ज्यादा वैक्सीन मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने इस पर आश्वासन दिया है कि जरूर देखेंगे।’ ममता ने कहा कि उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत पीएम से मुलाकात की और तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद ही पीएम से मिलने का समय मांगा था।

‘दिल्ली में हम आउटसाइडर, आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कहां जाएंगे’

तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के समय आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘दिक्कत यह है कि हमने वैक्सीन की दोनों डोज ली है, लेकिन उनको आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट चाहिए। हम दिल्ली में आउटसाइडर हैं। हम आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए यहां कहां जाएंगे।’

सोनिया गांधी ने चाय पर बुलाया है
ममता ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लेकर कहा, ‘कई दलों में हमारे अच्छे मित्र भी हैं। कमलनाथ, आनंद शर्मा आए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को हमें चाय पर बुलाया है। अरविंद केजरीवाल और शबाना आजमी ने भी मिलने की इच्छा जताई है।’

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में अभी समय है, लेकिन तैयारी तो पहले से करनी पड़ती है।

Exit mobile version