Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : राज्य सरकार ने लगातार दूसरे वर्ष रद की कांवड़ यात्रा, जबरन घुसे तो कांवड़ियों पर दर्ज होगा मुकदमा

Social Share

देहरादून, 6 जुलाई। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे वर्ष कांवड़ यात्रा रद कर दी है। यह यात्रा 23 जुलाई से छह अगस्त तक प्रस्तावित है। इसके चलते श्रावण मास में देशभर से गंगाजल लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

उत्तराखंड डीजीपी ने 8 राज्यों के अधिकारियों संग की बैठक

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को इस बाबत उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आहूत की, जिसमें आठ राज्यों के पुलिस आलाधिकारियों से इंफोर्समेंट लागू करने जैसे विषयों पर सामंजस्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

कांवड़ मेला प्रतिबंध को लेकर प्रचार माध्यमों से किया जाएगा जागरूक

कांवड़ यात्रा रद किए जाने और कांवड़ियों के हरिद्वार आने पर प्रतिबंध को लेकर हुई इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे आठ राज्यों के आईजी इंटेलिजेंस स्तर के भी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि अपने-अपने राज्यों में थाना स्तर पर सोशल मीडिया सहित अन्य तरीकों के प्रचार-प्रसार का सहारा लेकर कांवड़ मेला प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया जाएगा।

उत्तराखंड में जबरन घुसने की कोशिश पर 14 दिन क्वारंटीन

उच्चस्तरीय बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि बाहरी राज्यों से कांवड़ियों के जबरन उत्तराखंड में प्रवेश करने की बात सामने आती है तो ऐसी स्थिति में आपदा व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया जाएगा बल्कि उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जाएगा।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आते हैं ज्यादा श्रद्धालु

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार कांवड़ मेला में शिरकत करने वाले लगभग 31% श्रद्धालु हरियाणा राज्य से उत्तराखंड पहुंचते हैं। वहीं, 27% श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से सावन मास के दौरान कांवड़ लेने आते हैं।

अनुमति लेकर टैंकर से ले जा सकते हैं गंगाजल

पुलिस प्रशासन ने गंगाजल को लेकर नई व्यवस्था बनाई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी राज्य के स्थानीय लोग अगर सावन में हरिद्वार के गंगाजल द्वारा ही जल अभिषेक करना चाहते हैं तो वहां के थाने स्तर पर समिति बनाकर अनुमति लेकर एक टैंकर के जरिए हरिद्वार से गंगाजल ले जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए टैंकर का खर्च श्रद्धालुओं को खुद ही वहन करना होगा।

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज
फिलहाल उत्तराखंड के विपरीत उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि पड़ोसी राज्यों से संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। 25 जुलाई से शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू होगी।

Exit mobile version