Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर दोबारा पा सकता है राज्य का दर्जा, पीएम मोदी 24 जून को क्षेत्रीय दलों के साथ करेंगे चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 20 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत करेंगे। समझा जाता है कि इस बाचतीच के दौरान जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिए जाने के मसले पर चर्चा होगी। वस्तुतः जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने की रणनीति पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बीते कई माह से काम कर रहे थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा मिल सकता है। पूर्व में इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से वादा भी किया गया था। इस लिहाज से 24 जून की बातचीत को अहम माना जा रहा है। बैठक में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने के ब्लू प्रिंट पर चर्चा करेंगे। इस वार्ता के लिए नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सहित कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है।

गौरतलब है कि केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीनकर उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। केंद्र के इस फैसले के बाद घाटी में कई नेताओं पर प्रतिबंध लगाए गए थे। हालांकि, बाद में प्रशासन ने सभी प्रतिबंध हटा लिए और हिरासत में लिए गए नेताओं को भी छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार परिसीमन की रिपोर्ट आने तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए इंतजार कर सकती है। इसके लिए बीते वर्ष की शुरुआत में कमीशन बनाया गया था। हालांकि, अभी लद्दाख की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version