श्रीनगर, 9 अगस्त। आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके में सोमवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया और कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार व उनकी पत्नी जवाहीरा को गोलियों से छलनी कर दिया। भाजपा ने इस कुत्सित आतंकी घटना पर कड़ी प्रतिक्रि या व्याक्तभ की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादी गुलाम रसूल डार (सरपंच) लाल चौक स्थित किराए के मकान में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में डार और उनकी पत्नी, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, जहां डॉक्टहरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आतंकी हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भाजपा ने इस हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। जम्मू में भाजपा नेता रविंद्र रैना ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके कातिलों को इसकी सख्त सजा मिलेगी।