Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा- अन्याय के खिलाफ हमेशा उठाता हूं आवाज

Social Share

लखनऊ, 24 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ेपुरा गुरुद्वारा पहुंच कर सिख किसानों के साथ माथा टेका। इस दौरान वरुण गांधी ने कहा कि वो हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जब भी किसी के साथ अन्याय होते देखा है तो हमेशा आवाज उठाई है मैंने ये कभई नहीं देखा कि इसका मुझ पर क्या असर पड़ेगा।

अन्ना हजारे के आंदोलन को किया याद

वरुण गांधी ने मुंडिलया गौसू सहित कई गांव में ग्रामीणों को संबोधित भी किया। वरुण गांधी ने इस दौरान अन्ना हजारे के आंदोलन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि देश के 543 लोकसभा सांसदों में से मैं अकेला ही व्यक्ति था। मैं आंदोलन में जाकर उनके साथ बैठ गया और उनका साथ दिया। ऐसे ही मैं किसानों का पूरी तरीके से साथ दूंगा। अन्ना हजारे के आंदोलन में भी मैंने यह नहीं पूछा कि मेरा दल उनके साथ है कि नहीं, लेकिन मेरा दिल उनके साथ है।

सीएम योगी को लिखी थी चिट्ठी

बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने किसानों के मुद्दे पर सीएम योगी को चिट्ठी भी लिखी थी। इसमें उन्होंने गन्ने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि करने, गेहूं और धान की सरकारी खरीद पर बोनस देने, प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि दोगुनी करने और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की थी।

Exit mobile version