Site icon Revoi.in

राजस्थान: छह विधायकों को बनाया मुख्यमंत्री गहलोत का सलाहकार, जानें वजह

Social Share

जयपुर 22 नवम्बर। राजस्थान में मंत्रिमण्डल पुनर्गठन के बाद छह विधायकों को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। रविवार को 15 मंत्रियों के शपथ के बाद तीन कांग्रेस एवं तीन निर्दलीय विधायकों को मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाया गया उनमें कांग्रेस विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा बाबूलाल नागर एवं रामकेश मीणा शामिल है।

डॉ जितेंद्र सिंह पिछली गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। श्री राजकुमार शर्मा भी उस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री थे। श्री अबरार सवाईमाधोपुर से कांग्रेस विधायक हैं।
श्री संयम लोढ़ा सिरोही से निर्दलीय विधायक हैं और उन्होंने सरकार का समर्थन किया और सियासी संकट के समय भी वह सरकार के साथ रहे।

निर्दलीय विधायक रामकेश पिछली ससंदीय सचिव थे। इस बार भी गंगापुर से निर्दलीय विधायक बनने के बाद गहलोत सरकार का समर्थन किया। निर्दलीय विधायक श्री नागर गहलोत सरकार के पिछले शासन में खाद्य मंत्री थे। इस बार टिकट कटने के कारण बगावत करके दूदू से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है कि अब कई विधायकों को संसदीय सचिव बनाया जा सकता है।

11 केबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली

रविवार को गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में 11 केबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 3 राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर केबिनेट मंत्री बनाया गया है। खास यहा रहा कि अब तक कई बार आमने-सामने हुए गहलोत व पायलट खेमों ने इस मंत्रिमंडल पुनर्गठन में शामिल किए गए नए चेहरों पर संतुष्टि जाहिर की है। इस पुनर्गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में अब सभी 30 पद भरे जा चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री सहित 20 केबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री हैं।