Site icon Revoi.in

दिल्ली में कोरोना से राहत : 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.16%

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया के तहत छूट का दायरा जहां लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम सिर्फ 89 रही। यह इस वर्ष का सबसे कम दैनिक आंकड़ा है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी दो हजार से नीचे चली गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 57,128 सैम्पल के परिणाम आए, जिसमें सिर्फ 89 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.16 फीसदी हो गई है। इस दौरान 173 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 11 लोगों की मौत हुई।

रिकवरी रेट 98.12%, अब तक लगभग 25 हजार मौतें

दिल्ली में अब तक 14.32 लाख से ज्यादा कुल 14,32,381 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल सकारात्मकता दर 6.88 फीसदी है। इसके सापेक्ष 98.12 फीसदी की दर से 14.05 लाख से ज्यादा कुल 14,05,460 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि 1.74 प्रतिशत की दर से अब तक 25 हजार के लगभग कुल 24,925 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वैसे, राजधानी में अब सिर्फ 1,996 मरीज इलाजरत हैं।

दिल्लीवासियों ने फिर शुरू कर दी लापरवाही

फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से सबक लेने की बजाय दिल्ली में लोग अब भी लापरवाही करते दिख रहे हैं। बाजार में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक से पालन भी नहीं किया जा रहा है।