Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 104 दिनों में पहली बार मृतकों की संख्या 500 से कम, रिकवरी रेट 97.32%

Social Share

नई दिल्ली, 19 जुलाई। देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच 104 दिनों में पहली बार जहां मृतकों का दैनिक आंकड़ा 500 से नीचे 499 दर्ज किया गया वहीं स्वस्थ होने वालों की दर मामूली सुधार के साथ अब 97.32 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की दर में भी थोड़ी कमी आई है और रविवार को यह 1.35 फीसदी थी।

24 घंटे में 38,164 नए संक्रमित, 38,660 स्वस्थ

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन पर गौर करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 38,164 नए केस पाए गए जबकि इससे तनिक ज्यादा 38,660 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 499 लोगों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इसके पूर्व अंतिम बार गत पांच अप्रैल को 500 से कम 447 मौतें दर्ज की गई थीं।

देश में अब भी 4.21 लाख से ज्यादा मरीज इलाजरत

देश में अब तक 3.11 करोड़ से ज्यादा कुल 3,11,44,229 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 97.32 फीसदी की दर से अब तक 3.03 करोड़ से ज्यादा कुल 3,03,08,456 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पा लिया है। हालांकि इस दौरान 1.33 फीसदी की दर से 4.14 लाख से ज्यादा कुल 4,14,108 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस में 995 की मामूली दैनिक गिरावट के बाद रविवार तक देश में 1.35 फीसदी की दर से 4,21,665 मरीज इलाजरत थे।

184 दिनों में 40.64 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 184 दिनों में 40.64 करोड़ से ज्यादा कुल 40,64,81,493 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। हालांकि रविवार के अवकाश के कारण 18 जुलाई को सिर्फ 13,63,123 लोगों का ही टीककरण किया जा सका जबकि शनिवार को यह संख्या 51 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी। उधर आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 14,63,593 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 18 जुलाई तक 44.54 करोड़ से ज्यादा कुल 44,54,22,256 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।