Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या चार माह में न्यूनतम, 110 दिनों बाद 400 से कम मौतें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 जुलाई। महाराष्ट्र व केरल सहित कुछ पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को कोविड-19 मामलों में काफी कमी दिखी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि नए संक्रमितों की संख्या चार माह से भी ज्यादा समय बाद 125 दिनों में जहां न्यूनतम यानी 30 हजार के लगभग रही वहीं मृतकों की संख्या भी 110 दिनों बाद 400 से नीचे जा गिरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी यह तस्वीर प्रस्तुत कर रही है।

24 घंटे में 30,093 नए केस, 45 हजार से ज्यादा स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कुल 30,093 नए संक्रमित पाए गए। वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में अंतिम बार गत 16 मार्च को 35 हजार से कम 28,869 केस सामने आए थे। इसके सापेक्ष सोमवार को 45,254 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 374 लोगों की मौत हुई। 400 से कम मौतें 110 दिनों बाद दर्ज की गईं। अंतिम बार 30 मार्च को 356 मौते हुई थीं। बीते रविवार को यह आंकड़ा 104 दिनों में पहली बार 500 से नीचे गिरा था।

एक्विट केस में 15 हजार की गिरावट, अब भी 4 लाख मरीज

देश में अब तक 3.11 करोड़ से ज्यादा कुल 3,11,74,322 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 97.32 फीसदी की दर से 3.03 करोड़ से ज्यादा कुल 3,03,53,710 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। इस दौरान महामारी से मृतकों की संख्या भी 1.33 फीसदी की दर से 4,14,482 तक जा पहुंची है। एक्टिव केस में 15,535 की दैनिक गिरावट के साथ सोमवार तक देश में 1.35 फीसदी की दर से चार लाख के लगभग कुल 4,06,130 मरीजों का उपचार चल रहा था।

वैक्सीन लगवा चुके लोगों की संख्या 41 करोड़ के पार

इस बीच कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 185 दिनों में वैक्सीन लगवा चुके लोगों की संख्या 41 करोड़ के पार जा पहुंची है। सोमवार को 52.67 लाख से ज्यादा कुल 52,67,309 लोगों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही कुल वैक्सिनेटेड लोगों की संख्या 41,18,46,401 हो गई है। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार सोमवार को 17,92,336 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 19 जुलाई तक इस संक्रमण की टेस्टिंग करा चुके लोगों की संख्या 44.72 करोड़ से ज्यादा 44,72,14,592 तक पहुंच गई है।

Exit mobile version