Site icon hindi.revoi.in

पेगासस जासूसी कांड पर बोले योगी आदित्यनाथ – तथ्यहीन व झूठे आरोप लगाकर देश को बदनाम कर रहा विपक्ष

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 20 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की संसद में पेगासस जासूसी कांड पर उठे तूफान को लेकर विपक्ष की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने और भारत को अस्थिर करने के लिए जिन मंसूबों के साथ विपक्ष काम कर रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है और जाने-अनजाने उन अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है, जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं।

विपक्ष की कुत्सित सोच कभी कामयाब नहीं होगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। जहां संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए जाते हैं। संसद के इस सत्र में किसानों व कोरोना पर चर्चा होनी है, लेकिन विपक्ष पूरी ताकत लगाकर इस सत्र को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। यह लोकतंत्र का अपमान है। देश को बदनाम करने की विपक्ष की ये कुत्सित सोच कभी कामयाब नहीं होगी।

योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे। उस समय दंगों की साजिश रची गई थी। ये सब देश को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश है। विपक्ष देश की छवि को खराब कर रहा है।

विपक्ष नहीं चाहता कि पिछड़े समाज के लोग आगे आएं
उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि देश के पिछड़े समाज के लोग आगे आएं। यही कारण है कि जब संसद के सत्र के पहले दिन दलित व पिछड़े समाज से आए मंत्रियों का परिचय होना था तो जमकर हंगामा किया गया। ये लोग पिछड़ों को आगे नहीं आने देना चाहते हैं। ये किसानों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन ये लोग कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

Exit mobile version