Site icon hindi.revoi.in

यूपी : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ केस, जानें मामला

Social Share

लखनऊ 17 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अखिलेश यादव पर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप पुलिस ने लगाया है। बता दें लखीमपुर हिंसा में चार किसानों की मौत के बाद चार अक्टूबर को अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था। अखिलेश यादव के अलावा गौतमपल्ली थाना के सामने पुलिस की जीप फूंकने के आरोप में अमित उर्फ़ मास्टर के नाम से भी एफआईआर दर्ज की गई है। अमित उर्फ़ मास्टर की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अब दबिश भी डाल रही है।

गौरतलब है कि चार अक्टूबर को अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलना चाहते थे। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी। बावजूद इसके अखिलेश यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी जाने के लिए अड़ गए और बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब वे नहीं मानें तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए थाने ले आये और फिर उन्हें छोड़ दिया गया था। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

Exit mobile version