Site icon Revoi.in

सीएम योगी ने कहा- फिर सत्ता में आएगी भाजपा, नितिन की जीत ने दिया संकेत

Social Share

लखनऊ, 19 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2022 में भाजपा फिर सत्ता में आएगी। उपाध्यक्ष पद पर विधायक नितिन अग्रवाल की जीत ने यह संकेत साफ तौर पर दे दिया है। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे।

नितिन अग्रवाल की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह साढ़े चार सालों से विपक्ष की ओर से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नाम दिये जाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नहीं हुआ। तब उन्होंने युवा विधायक नितिन अग्रवाल को उपाध्यक्ष के तौर पर पेश किया।

उन्होंने कहा कि संसदीय परम्परा में आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं, पर संवाद बने रहना चाहिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष संवाद में विश्वास नहीं रखते, इस कारण संसदीय कार्यमंत्री से झगड़ते रहते हैं। उपाध्यक्ष चुनाव में धांधली के आरोप पर कहा कि सपा ऐसे आरोप लगाती रहती है, ईवीएम से चुनाव होता, तो पहले ही आरोप लग जाता। चुनाव में गड़बड़ी की बात करना इनकी आदत है। कोरोना काल में जब दलीय बैठकें की गई थीं, तो सपा ने इसका बहिष्कार किया था।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा, सपा युवा विरोधी है, वह अपने सदस्यों को भी नहीं पचा पाती, इसी कारण उसने नितिन अग्रवाल का समर्थन न कर दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बना दिया। सपा परिवार की पार्टी है, जबकि भाजपा पूरे प्रदेश व देश की पार्टी है। सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भाजपा ने मंत्रिमंडल में विस्तार में युवा चेहरों को जगह दी है, ये सभी अलग-अलग वर्गों से हैं। साढ़े चार साल पहले सपा ने विधायक नरेंद्र वर्मा को प्रत्याशी न बनाकर उनके साथ धोखा किया है।